Uttar Pradesh’S 13 Expressways: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh-UP) ऐसा राज्य है, जहां देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे नेटवर्क (Express -Way-Network) है. इस हिसाब से देखा जाए तो आने वाले वक्त में यह प्रदेश दुनिया में अपने एक्सप्रेसवे के लिए जाना जाएगा. विश्व के कई देशों से अधिक एक्सप्रेस-वे (Expressway) कनेक्टिविटी यूपी (UP) में होगी. यह 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इनमें से सात एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है. एक्सप्रेस वे का यह काम 3200 किलोमीटर पर हो रहा है. वहीं प्रदेश में पहले छह एक्सप्रेस वे संचालित थे, लेकिन 16 जुलाई को 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इस संचालित एक्सप्रेसवे की लिस्ट में जुड़ गया है. अब यहां कुल सात एक्सप्रेसवे जनता के इस्तेमाल के लिए हैं. इसी महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुंदेलखंड को दिल्ली से सीधे जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोला था.
यूपी में एक्सप्रेसवे का काम हुआ तेजी से
यूपी में सड़कों पर काम तेजी से हो रहा है. यूपी में गांव की गलियों, ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय, एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से जोड़ने के लिए भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. यहां 70 वर्षों में एक्सप्रेस वे पर कम काम हुआ था, लेकिन हाल में यूपी में एक्सप्रेसवे के निर्माण को संजीदगी से लिया गया है. इस कड़ी में एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों की सहूलियत के लिए बना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे है. इसके साथ ही 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस (Ganga Expressway) वे का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इसके पूरा होने से पूरब और पश्चिम की दूरी में कमी आएगी. कहा जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के बाद अब गंगा एक्सप्रेसवे यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इन एक्सप्रेसवे के अलावा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेस वे और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन हैं. इससे यूपी के बाशिंदों के अलावा अन्य प्रदेशों को भी फायदा मिलेगा. प्रदेश में हाईवे और एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारों का निर्माण भी हो रहा है. इसके साथ ही इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए वायुसेना के विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए हवाई पट्टियां भी विकसित की जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश में कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी
- यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी
कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी
- गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी
- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी
- गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी
- गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी
- गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी
- दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे-210 किमी
- गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी
ये भी पढ़ें:
Gurugram Delhi Expressway: खत्म हुआ गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस वे का इंतजार, 11 जुलाई हो जाएगा शुरू