Top 10 lines on Gautam Buddha in Hindi & English

आज के हमारे इस लेख में हम आपके साथ बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध / Gautam Buddha के जीवन से जुड़े 10 महत्वपूर्ण पंक्तियां (10 lines on Gautam Buddha in Hindi)आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

गौतम बुद्ध ही वह महान हस्ती थे जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की थी, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन लोगों को अहिंसा और शांति के मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल में लोगों को विश्वास और अंधविश्वास में भी फर्क करना सिखाया। बौद्ध धर्म को मानने वाले और उनके अनुयाई सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि आज पूरे विश्व भर में है जो दूसरों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं।

आज का हमारा यह है लेख 10 lines on Gautam Buddha in Hindi आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मिल जाएंगे।

10 lines on Gautam Buddha in Hindi

1. बौद्ध धर्म की स्थापना गौतम बुद्ध ने ही की थी।

2. उनका जन्म ईसा से 563 साल पहले लुंबिनी, नेपाल में हुआ था।

3. गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन था जो कपिलवस्तु के राजा थे और उनकी माता का नाम महारानी महामाया देवी था।

4. उनके जन्म के सात दिन बाद ही उनकी माता का देहांत हो गया था, गौतम बुद्ध का पालन पोषण उनकी मौसी प्रजापति गौतमी द्वारा किया गया था।

5. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था पर क्योंकि उन्होंने गौतम गोत्र में जन्म लिया था इसी कारण से कुछ वर्षों बाद इनका नाम गौतम बुद्ध पड़ा।

6. बाल अवस्था से ही वे गंभीर और शांत स्वभाव के बालक थे।

7. गौतम बुद्ध के गुरु विश्वामित्र थे जिनके पास उन्होंने उपनिषद और वेदों का पाठ पढ़ा और साथ ही साथ उन्होंने युद्ध विद्या और राजकाज की भी शिक्षा ली थी।

8. गौतम बुध का विवाह 16 वर्ष की कम आयु में ही हो गया था उनका विवाह एक राजकुमारी जिनका नाम यशोदा था उनके साथ हुआ था उनके पुत्र का नाम राहुल था।

9. सिर्फ 29 वर्ष की आयु में गौतम बुद्ध ने अपना घर त्याग दिया था और ज्ञान की खोज में वो निकल पड़े थे।

10. गौतम बुद्ध की मृत्यु 82 वर्ष में हुई थी और जिस स्थान में उनकी मृत्यु हुई थी वह स्थान आज देवरिया गांव के नाम से जाना जाता है जो उत्तर प्रदेश में स्थित है।

10 beautiful lines on Gautam Buddha in Hindi

1. गौतम बुध के जन्म के बाद जब ज्योतिषों ने उनकी जन्मकुंडली देखी तो उन्होंने उसी समय भविष्यवाणी कर दी थी कि यह बालक बड़ा होकर एक महान संत बनेगा।

2. गौतम बुध ने सबसे पहले शूद्र जाति के दो लोगों को बौद्ध धर्म का अनुयाई बनाया था।

3. बौद्ध धर्म का पालन करने वालों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार होता है “बुद्ध पूर्णिमा” जिसे कई जगह वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

4. गौतम बुद्ध बचपन से ही अत्यंत दयालु और भावुक स्वभाव के थे उनका यह मानना था कि वह कभी भी किसी के दुख का कारण नहीं बनना चाहते।

5. जब 29 वर्ष की आयु में ज्ञान प्राप्ति के लिए उन्होंने अपना घर त्याग दिया था तब उसके बाद उन्होंने एक पीपल के पेड़ के नीचे 6 वर्ष की कठिन तपस्या की थी जिसके बाद उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था।

6. गौतम बुद्ध ने जिस पीपल के वृक्ष के नीचे तपस्या की थी और ज्ञान प्राप्त किया था वह वृक्ष बोधगया, बिहार में है, जिसे आज बौद्ध वृक्ष के नाम से जाना जाता है।

7. ज्ञान प्राप्ति के बाद गौतम बुद्ध ने ही बौद्ध धर्म की स्थापना की थी जिसे मानने वाले आज पूरे विश्व भर में हैं।

8. गौतम बुध एक बार कपिलवस्तु नामक स्थान पर गए थे जहां पर उन्होंने अपने पुत्र और धर्म पत्नी को भिक्षा के रूप में दे दिया था।

9. उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों को सत्य और अहिंसा की राह में चलने के लिए प्रेरित किया।

10. विश्व में कई जगह गौतम बुद्ध को एशिया का ज्योतिपुंज (Light of Asia) भी कहा जाता है।

निष्कर्ष

तो यह थी दोस्तों हमारे द्वारा पेश की गई गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी हुई 10 महत्वपूर्ण पंक्तियां / 10 lines on gautam buddha in hindi. हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और Hindi Master वेबसाइट के साथ जुड़कर हमारे परिवार का हिस्सा बने।

In English

In today’s article, we are going to share with you 10 important lines related to the life of Gautam Buddha, the founder of Buddhism.

Gautam Buddha was the great figure who founded Buddhism, he inspired people his whole life to walk in the path of non-violence and peace. Throughout his life, he taught people to differentiate between belief and superstition. The followers of Buddhism are not only in India but today all over the world, who teach the lesson of truth and non-violence to others.

10 lines on Gautam Buddha in English

1. Buddhism was founded by Gautam Buddha only.

2. He was born in Lumbini, Nepal 563 years before Christ.

3. Gautam Buddha’s father’s name was Suddhodana, who was the king of Kapilvastu and his mother’s name was Mahamaya Devi.

4. His mother died Seven days after his birth. Gautam Buddha was raised by his aunt Prajapati Gautami.

5. Gautam Buddha’s childhood name was Siddharth, but because he was born in Gautam Gotra, for this reason he was named Gautam Buddha after some years.

6. From his childhood, he was a child of calm nature.

7. Gautam Buddha’s guru was Vishwamitra, with whom he studied the Upanishads and the Vedas, and at the same time he had also learned war science and governance.

8. Gautam Budh was married at the age of 16. He was married to a princess named Yashoda. His son’s name was Rahul.

9. At the age of just 29, Gautam Buddha had left his home and went out in search of knowledge.

10. Gautam Buddha died at the age of 82 and the place where he died is today known as Deoria village which is located in Uttar Pradesh.

10 beautiful lines on Gautam Buddha in English

1. After the birth of Gautam Budh, when astrologers saw his horoscope, they had predicted at the same time that this child would grow up to become a great saint.

2. He first made two people of Shudra caste the followers of Buddhism.

3. The most important festival of the followers of Buddhism is Buddha Purnima, which is also known as Vaishakh Purnima in many places.

4. Gautam Buddha was very kind and passionate from his childhood, he believed that he never wanted to be the cause of anyone’s misery.

5. When at the age of 29, he had given up his home to attain knowledge, then after that he did 6 years of hard penance under a peepal tree, after which he attained knowledge.

6. The Peepal tree under which Gautam Buddha meditated and attained enlightenment is in Bodh Gaya, Bihar which is today known as the Buddhist tree.

7. After attaining enlightenment, it was Gautam Buddha who established Buddhism, which is believed by the people all over the world today.

8. Gautam Buddha once went to a place called Kapilvastu where he gave his son and wife as alms.

9. His whole life he inspired people to walk in the path of truth and non-violence.

10. In many places in the world, Gautam Buddha is also called Light of Asia.

Conclusion

So we have presented 10 beautiful lines on Gautam Buddha in Hindi & English, we sincerely hope that you have liked this article of ours and we have a humble request to you that if you liked this article of ours, then share it with your friends. And definitely share on social media with relatives and become a part of our family by connecting with our Hindi Master website.

Leave a Comment

error: