स्वागत है आप सब दोस्तों का हमारे इस ब्लॉग पर, आज जिस विषय पर हम बात करने वाले हैं वह हैं डब्ल्यूएचओ क्या है, WHO full form in hindi. आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए WHO से जुड़ी सारी जानकारियां देने जा रहे हैं, जैसे कि डब्ल्यू जी की स्थापना कब हुई थी ,डब्ल्यूएचओ कैसे काम करता है आदि, तो चलिए बिना समय बर्बाद किये जानते हैं क्या कि WHO full form in hindi.
कब हुई थी WHO की स्थापना ?
Contents
इस संस्थान की स्थापना सन 1948 में हुई थी जिसका सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य था लोगों की भलाई और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए काम करना। डब्ल्यूएचओ एक ऐसा संगठन है जिसने आज तक लोगों की सेहत और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए काम किया है और उन समस्याओं को पहचान कर उसके इलाज की दिशा में कई सफल प्रयोग भी किए हैं। आज तक WHO ने कई सारी खतरनाक बीमारियों की पहचान की है और उसे नियंत्रण में करने के कई सफल प्रयास किए ही हैं जिसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए हैं। तो चलिए अब जान लेते है की आखिर WHO full form in hindi क्या है ?
WHO full form in hindi
डब्ल्यूएचओ (WHO) का फुल फॉर्म, WHO full form in hindi होता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन / World Health organization जिसे हिंदी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नाम से भी जाना जाता है। इस संस्थान की स्थापना यूनाइटेड नेशंस / United Nations द्वारा की गई थी जो दुनिया भर के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और उनके अच्छे भविष्य के लिए काम करती है। इस संस्थान का निर्माण 7 अप्रैल 1948 को किया गया था और इस WHO का मुख्यालय स्विजरलैंड के जिनेवा शहर में स्थापित है। आप यह बात शायद जानते होंगे कि भारत भी डब्ल्यूएचओ का एक सदस्य हैं और हमारे भारत में डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
गरीबी या आर्थिक तंगी एक ऐसा श्राप है जो आज से नहीं सदियों से इस दुनिया में हैं जिसकी चपेट में पृथ्वी के आधे से ज्यादा लोग हैं, वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में इतने मजबूर हो जाते हैं कि ना तो वह अपनी सेहत का ध्यान दे पाते हैं और अगर कहीं बीमार हो गए तो उनके पास इलाज या दवाइयां लेने तक के भी पैसे नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए WHO किसी मसीहा से कम नहीं है, शायद आप इस बात को नहीं जानते होंगे कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा ब्लड बैंक WHO के पास ही है।
WHO द्वारा घातक बिमारिओ की पहचान और रोकथाम
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि WHO ने कई ऐसे घातक बीमारियों की पहचान करके उसके इलाज में कई बड़े कदम उठाए हैं जैसे कि चेचक, मलेरिया, डेंगू, हैजा, टीबी, पोलियो आदि। यही वह संगठन है जिन्हें जिन्होंने इन खतरनाक बीमारियों की पहचान सबसे पहले की थी और इसकी दवाइयां यानी वैक्सीनेशन भी तैयार की थी। यह संगठन दिन रात सिर्फ एक ही उद्देश्य के लिए काम करता है कि किस तरह पूरे विश्व में हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सेवा प्रदान की जा सके फिर चाहे वह किसी भी वर्ग के हो।
WHO के मुख्य उद्देश्य
क्या आप लोगों ने कभी इस बात पर गौर किया है कि अगर पोलियो की दवा ना होती तो आज बच्चों का क्या हाल होता और वही चेचक हैजा जैसी बीमारियों की दवा अगर समय पर ना मिल पाती तो दुनिया पर इसका क्या असर पड़ता। विश्व स्वास्थ संगठन एक ऐसी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य हेल्थ से जुड़ी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए काम करना है, यह संगठन संयुक्त राष्ट्र का एक ऐसा हिस्सा है जो आज से नहीं पिछले 60 सालों से पोलियो के खात्मे के लिए, कैंसर, एचआईवी एड्स, परिवार नियोजन, बच्चों में कुपोषण की कमी जैसी जानलेवा बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए लड़ता आ रहा है।
WHO का संगठन पूरे विश्व में फैला हुआ है और हर डब्ल्यूएचओ के अधिकारी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह समय-समय पर अपने एरिया की समीक्षा करते रहे और अपने शीर्ष नेतृत्व को अपने इलाके की प्राथमिक अपडेट देते रहें। कुछ और भी प्राथमिकताएं हैं डब्ल्यूएचओ की जो मैं आपको यहां नीचे बताने जा रहा हूं।
WHO की प्रथिमिकताये
- डब्ल्यूएचओ के दुनिया भर में करीब 150 देशों में कार्यालय हैं, इन्हीं के माध्यम से WHO पब्लिक हेल्थ के लिए काम करता है।
- WHO दुनिया भर के पुरुष, महिला और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करता है।
- यह संगठन ऐसे देशों की मदद करने में तत्पर रहता है जो सर्वप्रथम अपने देश के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं।
- इस का प्राथमिक उद्देश्य लोगों तक उच्च स्तरीय और आवश्यक दवाइयों और चिकित्सा उत्पादों का पहुंचाना।
- पूरे विश्व में लोगों को एड्स, मलेरिया, टीबी, पोलियो या कैंसर जैसे घातक बीमारियों से बचाना।
- सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से ही नहीं WHO दूसरे देशों की आर्थिक स्थिति, पर्यावरण का ख्याल रखना, महिलाओं में भेदभाव, बच्चों में पोषण की कमी, गरीबी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए भी कार्य करता है।
WHO के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों का चुनाव
हर संस्था या संगठन की तरह इस संगठन में भी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसे पद होते हैं। WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के महा निर्देशक का चुनाव वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के द्वारा किया जाता है। महा निर्देशक जिसे अंग्रेजी में डायरेक्टर जनरल भी कहा जाता है उसका कार्यकाल 5 सालों का होता है। W H O के महा निर्देशक का चुनाव वर्ल्ड हेल्थ असेंबली द्वारा मई के महीने में किया जाता है। इस समय यानी वर्तमान में WHO के जो महा निर्देशक हैं उनका नाम है Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus जिन्होंने अपना पदभार 1 जुलाई 2017 को संभाला था।
इस समय WHO के हेल्थ विभाग में तकरीबन 8500 लोग कार्यरत हैं जो दुनिया भर के 150 देशों में अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ का और एक मुख्य उद्देश्य है और वह है विश्व को तंबाकू से मुक्त करना, इसी के चलते डब्ल्यूएचओ में काम करने वाला कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार का तंबाकू का सेवन नहीं करता।
CORONA से लड़ाई में अहम भूमिका
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि पूरा विश्व कोरोना वायरस / Corona virus की महामारी से जूझ रहा है और कई देश इस वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं WHO ही वह संस्था है जिन्होंने इसका नाम Covid-19 रखा था। आज यह संस्था दिन रात या फिर सरल भाषा में कहें तो युद्ध स्तर पर काम कर रही है कोरोना के लिए वैक्सीन बनाने के लिए और हम उम्मीद करते हैं कि यह वैक्सीन जल्दी बन जाए, ताकि पूरे विश्व की हालत जो दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है चाहे वह स्वास्थ्य से संबंधित हो या आर्थिक दृष्टि से वह ठीक हो सके.
List of WHO member states
- Afghanistan
- Argentina
- Australia
- America
- Bangladesh
- Belgium
- Bhutan
- Brazil
- Cambodia
- Canada
- China
- Columbia
- Dominica
- Denmark
- Egypt
- Ecuador
- Ethiopia
- France
- Fiji
- Finland
- Ghana
- Greece
- Germany
- Hungary
- India
- Indonesia
- Iceland
- Iraq
- Israel
- Japan
- Jamaica
- Kanya
- Kuwait
- Kazakhstan
- Libya
- Latvia
- Liberia
- Madagascar
- Malaysia
- Malta
- Mexico
- Nepal
- Netherland
- Nigeria
- Pakistan
- Poland
- Philippines
- Romania
- Russian federation
- San Marino
- Singapore
- Somalia
- South Africa
- Thailand
- Turkey
- Uganda
- United States of America
- United Arab Emirates
- Venezuela
- Vietnam
- Yemen
- Zimbabwe
- Zambia
तो दोस्तों Hindi Master द्वारा लिखा गया लेख WHO full form in hindi और WHO kya hai अगर आपको अच्छी लगी हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों और अन्य लोगों तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।
अगर आपके मन में Who full form in hindi से जुड़ी और भी कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम अपने हर पाठकों का जवाब जल्द से जल्द देंगे।