Droupadi Murmu Takes Oath As President Of India: द्रौपदी मूर्मु ने देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर सोमवार की सुबह संसद के सेंट्रल हॉल में शपथ ले ली. CJI एन वी रमन्ना ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. द्रौपदी मुर्मू ने शपथ के बाद संबोधित करते हुए कहा कि वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत अन्य कई बड़े नेता संसद भवन पहुंचे. शपथ लेने से पहले द्रौपदी मूर्मू राजघाट पहुंची और वहां पर महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित की.
I am the first President of the country who was born in independent India. We will have to speed up our efforts to meet the expectations that our freedom fighters had with the citizens of independent India: President Droupadi Murmu
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/dIkmQHqgiR
— ANI (@ANI) July 25, 2022
ये भी पढ़ें: President Oath Ceremony: द्रौपदी मुर्मू ने देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें