RTPS Bihar online Income certificate apply कैसे करे इन हिंदी | RTPS पोर्टल से सम्बंधित जानकारी | rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? जाती पत्र कैसे निकले? | आय प्रमाण पत्र online कैसे निकले
RTPS यह एक राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. RTPS Bihar पोर्टल की मदत से बिहार राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र की सुविधा का लाभ ले सकते है. जैसा की हम सभी को पता है भारत सरकार digital India बनाने में काफी तेजीसी काम कर रहे है और इसके लिए भारत के सभी राज्य इन्हे समर्थन कर रहे है.
rtps.bihar.gov.in पोर्टल की मदत से बिहार राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन की माध्यम से jati online प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे सुविधा का लाभ ले सकते है और घर बैठे आवेदन भी कर सकते है.
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे RTPS Bihar kya hai? और RTPS पोर्टल की माध्यम से जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे निकल सकते है. अगर आप भी बिहार राज्य से है और इस सुविधा का लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
RTPS Bihar क्या है?
Contents
- 1 RTPS Bihar क्या है?
- 2 RTPS full form क्या है?
- 3 RTPS Online प्रमाणपत्र की सूचि
- 4 RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन करने का मुख्य उद्देश्य
- 5 RTPS Service
- 6 Caste certificate Bihar
- 7 Bihar RTPS, पोर्टल के लाभ
- 8 आय ,जाति ,निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- 9 service online.bihar.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
- 10 RTPS online registration (आवेदन) कैसे करे? (जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन).
- 11 बिहार लोक सेवा का अधिकार पोर्टल लॉगिन कैसे करे? RTPS Login
- 12 RTPS Status
- 13 RTPS Bihar Eligibility Criteria
- 14 Rtps Bihar Android App Download कैसे करे?
- 15 Tatkal Seva Process
- 16 RTPS Bihar Helpline Number
- 17 Service Online Bihar (निष्कर्ष)
- 18 FAQ about RTPS Bihar
Bihar RTPS पोर्टल पर कही सारी सुविधाएं उपलब्ध है जैसे जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए राज्य के नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते है. राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधा के लिए राज्य के नागरिक के पास निवास, जाती, और आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
केंद्र सरकार, राज्य सरकार योजनाए और छात्रवृत्ति से पैसा प्राप्त करने के जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र की जरुरत होती है. इसी प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी इसी लेख में आगे बताई गयी है.
Bihar RTPS 2023
योजना | आर टी पि एस बिहार योजना |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र को ऑनलाइन की माध्यम से आवेदन करना . |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
श्रेणी | बिहार सरकार की योजनाए |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | rtps bihar gov.in – Click Here |
RTPS full form क्या है?
“Right To public service” RTPS का full form होता है. इसे हिंदी में “लोक सेवा का अधिकार” भी कहा जाता है.
RTPS Online प्रमाणपत्र की सूचि
RTPS 2 ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आप कितने प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है और उनके सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे बताई है.
जाती प्रमाण पत्र
Jati online प्रमाणपत्र के लिए इस पोर्टल की माध्यम से आवेदन कर सकते है. जाती प्रमाणपत्र को भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग लोगो के लिए बनाया गया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग लोगो को योजना और परीक्षा फॉर्म के लिए जाती प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है.
निवास प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र आवेदक उस राज्य का स्थायी निवासी है इसकी पहचान के लिए निवास प्रमाण पत्र होता है. बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, जैसे सुविधा के लिए निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदक को निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
आय प्रमाण पत्र / aay praman patra
आय प्रमाण पत्र उस व्यक्ति की सालाना आय कितनी है यह आय प्रमाण पत्र की माध्यम से पता चलता है. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा और योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक होता है.
rtps 4, rtps 9, rtps 7, rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन
बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र जैसे सुविधाएं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए service online.bihar.gov.in पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी. Service online Bihar ऑनलाइन पोर्टल पर सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारन नागरिकों को अब सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी कार्य RTPS पोर्टल द्वारा ऑनलाइन मोबाइल, लैपटॉप की माध्यम से किये जा सकते है.
RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन करने का मुख्य उद्देश्य
जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सभी राज्य के नागरिको के पास होना अनिवार्य है और हम सभी जानते है यह कितना महत्वपूर्ण है. RTPS Bihar online portal service online.bihar.gov.in की सुविधा की मदत से राज्य के सभी लोग घर बैठे जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
राज्य के नागरिको को जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए कही जाने की जरुरत न पड़े घर बैठे ही आवेदन कर सके यही राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है. किसी भी नागरिक को आवेदन करने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
आवेदन करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आप बड़ी आसानी से घर बैठे e district Bihar जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रक्रिया इसी लेख में आगे बताई गयी है.
RTPS Service
RTPS ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी गयी है. Caste certificate Bihar, Income certificate Bihar जैसे कही अन्य सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. सर्कार का मुख्य उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को प्रमाण पत्र के आवेदन की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
Caste certificate Bihar
जैसे की हमने आपको बताया RTPS online portal पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. आप इस पोर्टल की माध्यम से Caste certificate Bihar के लिए भी आवेदन कर सकते है. आवेदन करना आसान है. आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. RTPS Bihar caste certificate online application की प्रक्रिया इस लेख में आगे निम्मलिखित है.
Bihar RTPS, पोर्टल के लाभ
RTPS Service Plus Bihar पोर्टल पर कही सारी सुविधाएं राज्य सरकार ने ऑनलाइन की प्रदान की है. इसी सुविधा का लाभ आप किस प्रकार से ले सकते है इसकी जानकारी निचे बताई गयी है.
- RTPS 2 Online पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
- पोर्टल पर जाकर किये गए एप्लीकेशन का स्टेटस की जाँच भी की जा सकती है.
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश में काफी सारी योजनाए चलायी जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की अव्यश्कता होती है.
- सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए आवेदक का जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और Bihar caste certificate होना अनिवार्य होता है.
- कॉलेज या स्कूल में प्रवेश लेने के लिए भी जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की जरुरत होती है.
- rtpsbihar gov portal की माध्यम से बिहार के सभी नागरिक इस सुविधा का लाभ आसानी से ले सकते है.
आय ,जाति ,निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
Below important documents required :
जाती ऑनलाइन प्रमाणपत्र आवेदन के लिए | Caste Certificate Bihar
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड (ज़ेरॉक्स)
आय ऑनलाइन प्रमाणपत्र आवेदन के लिए | Income certificate Bihar
- आवेदक का राशन कार्ड,
- आवासीय प्रमाण,
- आय विवरण (मासिक वेतन रसीद)
- आयु प्रमाणपत्र
निवास ऑनलाइन प्रमाणपत्र आवेदन के लिए | Resident certificate Bihar
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन पत्रिका
- पैन कार्ड
service online.bihar.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
RTPS Bihar पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निचे उपलब्ध है.
- Application Status
- Official Login
- Online Bihar Bhawan (स्थानिक आयुक्त, बिहार, नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे |)
- Certificate Webcopy (For Adhikar and RTPS Online)
- Verify Certificate
- Download Certificate
- Economically Weaker Section (EWS)
- Non Creamy Layer (पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित))
- Download Utilities
- Tatkal
RTPS online registration (आवेदन) कैसे करे? (जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन).
Bihar RTPS पोर्टल से प्रमाणपत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है. RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन.
- सबसे पहले आवेदक को rtps portal पर जाना होगा. rtps.bihar.gov यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- पोर्टल के होम पेज पर आपको बाई तरफ ‘Online (माध्यम से स्वयं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे)’ विकप दिखाई देगा. इसे आपको सेलेक्ट करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा.
- ऑनलाइन आवेदन पर सेलेक्ट करते ही “आर.टी.पी.एस सेवाएँ” का ऑप्शन आएगा इसके बाद “सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएँ” का ऑप्शन आएगा, इसके बाद आप आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने का विकल्प चुन सकते है.
- यदि आप आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए ३ प्रकार से आवेदन कर सकते है.
- अंचलाधिकारी स्तर पर
- अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर
- जिला पदाधिकारी स्तर पर
- यह तीनो प्रकार जाती, निवास, आय प्रमाण पत्र निकलने के लिए होंगे इसमें से आपको जिस प्रकार से आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे rtps bihar form होगा इसमें पूछी गयी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कैप्चा कोड डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसी प्रकार से आप जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन की माध्यम से आवेदन कर सकते है.
बिहार लोक सेवा का अधिकार पोर्टल लॉगिन कैसे करे? RTPS Login
- लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर जाना होगा. rtps login यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “official login” के विकल्प को चुनना होगा.
bihar rtps
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Username और password डालकर login करना होगा.
- अब निचे log in button पर क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जायेंगे.
- इस प्रकार से बिहार लोक सेवा का अधिकार पोर्टल को लॉगिन किया जा सकता है.
RTPS Status
RTPS Application Status की कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आपको RTPS आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Application Status” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद “Know Your Application Status” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Application ID दर्ज करनी होगी.
- एप्लीकेशन आयडी दर्ज करने के बाद स्टेटस बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको आपके RTPS application status online की जानकारी दिखाई देगी.
इस प्रकार से RTPS Bihar portal से rtps status की जाँच कर सकते है.
RTPS Bihar application Status online via SMS
आप अपना RTPS application status SMS के जरिए भी चेक कर सकते है | बस उसके लिए आपको अपने फोन मे RTPS space Application ऐसे मैसेज लिखना है ओर 56060 इस नंबर पर भेजना है | मैसेज नीचे देखिए और लिखने मे कोई गलती ना करे |
RTPS <Application ID> SEND TO 56060
Verify Tatkal Certificate
- सबसे पहले rtps bihar website पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Verify Tatkal Certificate” का विकल्प दिखाई देगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Application ID डालकर status के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप RTPS Application Status देख सकते है.
Caste, Income and Residence Certificate download कैसे करे?
Print copy or receipt of Bihar RTPS service certificate:
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Download certificate” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Application ID और Application Date को चुनना होगा और डाउनलोड नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप Caste, Income and Residence certificate digitally download कर सकते है.
RTPS Bihar Eligibility Criteria
- Applicant must be citizen of Bihar
- Must hold government IDs such as PAN card, Aadhar card
Rtps Bihar Android App Download कैसे करे?
- Rtps App download करने के लिए सबसे पहले आपको Google playstore पर जाना होगा.
- ऊपर सर्च बॉक्स में “RTPS Bihar App” सर्च करना होगा.
- अब पहले नंबर वाले app को खोले और install के बटन पर क्लिक करे.
- अब app डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.
इस तरह से RTPS Bihar App Install कर सकते है.
Tatkal Seva Process
तत्काल सेवा प्रोसेस RTPS Bihar Online Portal से देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले rtps.bihar.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको निचे “Tatkal” विकल्प को सेलेक्ट करके “Tatkal Seva Process” विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- एक PDF फाइल खुलेगी जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध होगी.
इस प्रकार से तत्काल सेवा प्रोसेस rtps 4 वेबसाइट से देख सकते है.
RTPS Bihar Helpline Number
RTPS Bihar Contact Number | RTPS Bihar complaint number
RTPS Bihar Online Portal सम्बंधित कोई समस्या या किसी सुविधा की अधिक विस्तार में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. पोर्टल पर सभी सुविधा की जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. किसी समस्या का हल निकलने के लिए आप निचे दिए गए email id पर मेल कर सकते है.
serviceonline.bihar@gov.in
Service Online Bihar (निष्कर्ष)
इस लेख में हमने RTPS Bihar online portal (आधिकारिक वेबसाइट) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. इस पोर्टल के लाभ राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है तथा इस योजना के तहत लाभार्थी आवेदन कैसे कर सकते है? आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. service online.bihar.gov.in पर आवेदन करने की प्रक्रिया भी उपलब्ध है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये. अथवा आप RTPS Bihar Helpline Number पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
FAQ about RTPS Bihar
RTPS Bihar portal पर आवेदन स्तिथि/application status कैसे देखे?
RTPS portal पर “Application Status” (आवेदन की स्तिथि) के विकल्प को चुने, फिर अपना application id डालके status के बटन पर क्लिक करे.
RTPS Bihar क्या है?
राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला पोर्टल है इस पोर्टल की मदत से आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और जाती ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है. अन्य सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
RTPS full form क्या है
“Right To public service” RTPS का full form होता है. इसे हिंदी में “लोक सेवा का अधिकार” भी कहा जाता है.
आय ,जाति ,निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट फोटो, पैन कार्ड, राशन कार्ड (ज़ेरॉक्स)
RTPS Bihar online registration कैसे करे
Rtps registration Bihar करने के लिए आपको इस लेख में आपको विस्तार में जानकारी मिल जाएगी.
RTPS Bihar portal login कैसे करे?
RTPS Bihar portal login करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Official Login के विकल्प को चुनना होगा फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप User ID और Password डालकर लॉगिन कर सकते है.