Monkeypox: दुनियाभर में मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने सलाह दी है कि जिन पुरुषों को मंकीपॉक्स का जोखिम है वे फिलहाल यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. पिछले दिनों ही डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स महामारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.
मंकीपॉक्स के 68 देशों में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकांश संक्रमण ऐसे पुरुषों में हुए हैं जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं, विशेष रूप से ऐसे पुरुष जो कई लोगों के साथ यौन संबंध रखते हैं. भारत में इस समय चार मामले में हैं. इनमें से तीन केरल के हैं और एक केस की पुष्टि दिल्ली में हुई है.
Monkeypox Cases In India: केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाने के लिए निकाला टेंडर