West Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल के एसएससी स्कैम में ममता बनर्जी सरकार से हटाए गए मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम आने और उसके बाद उनके सहयोगी के घर से करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद ईडी की जांच का सामना कर रही अर्पिता मुखर्जी की अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान अचानक शुक्रवार को तबियत बिगड़ गई. वह जमीन पर गिर गई. इसके बाद अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. अर्पिता के घर के ईडी की छापेमारी में अब तक 49 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं.